Geeta Phogat and Babita Phogat support Hyderabad Police Encounter | वनइंडिया हिंदी

2019-12-06 105

All four people accused in the Case of woman veterinarian in Telangana have been killed in an encounter with the police.The source also said that they were taken to the spot to reconstruct the crime scene. They tried to escape from the crime scene when they were killed in an encounter. The encounter took place at Chatan Palli near Shadnagar. Geeta Phogat and Babita Phogat Lauds hyderabad police encounter and tweeted, "Thok diya theek kiya.

हैदराबाद पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप करने वाले 4 आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. जांच बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को उस जगह ले जाया गया था जहां उन्होंने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया. लेकिन, उन दरिंदों ने मौके पर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस बल ने तभी चारों आरोपियों पर फायरिंग कर उन्हें ऊपर भेज दिया. दराबाद पुलिस के इस कारनामे के बाद देश दो भागों में बंट गया है. कोई पुलिस की तारीफ कर रहा है. तो कोई कानूनी कार्रवाई को ज्यादा तवज्जो देकर इस घटना की निंदा कर रहा है. लोकतांत्रिक देश है तो हर किसी को अपनी राय रखने का हक है.

#GeetaPhogat #BabitaPhogat #Hyderabad